Home About Us Facilities Contact Us Donation
ज्यैष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बाबा यात्री न्यास ने किया प्रथम पूजन
   

जम्मू-श्रीनगर चंदनवाड़ी 2 जून, बाबा अमरनाथ एवं बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास द्वारा ऐतिहासिक एवं पौराणिक श्रीअमरनाथ यात्रा का शुभारंभ चंदनवाड़ी में विधिवत ढंग से प्रथम पूजा कर संकेतिक श्रीअमरनाथ यात्रा आरंभ कर दी है। इस अवसर पर श्रीअमरनाथ श्राईन बोर्ड के सी.ई.ओ पी.के. त्रिपाठी एवं उनके सह कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह, बाबा यात्री न्यास के महामंत्री कर्ण सिंह चाड़क, सह महामंत्री सुदर्शन खजूरिया, विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सह मंत्री निशु गुप्ता, बजरंगदल प्रान्त सह संयोजक राकेश शर्मा, महानगर संयोजक कार्तिक सूधन व अन्य बजरंगियो के अतिरिक्त कई धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों पर बर्फ की अधिकता एवं मौसम की खराबी के कारण पवित्र गुफा में स्थित पावन हिमशिवलिंग के दर्शन नहीं हो पाए इसलिए ज्यैष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर चंदनवाड़ी में विधिवत ढंग प्रथम पूजन कर सांकेतिक तौर पर श्रीअमरनाथ यात्रा का शुभारंभ कर दिया गया। इस अवसर पर न्यास के महमंत्री कर्ण सिंह चाड़क ने कहा कि हम श्रीअमरनाथ श्राईन बोर्ड से अपील करते हैं कि वह 2 जुलाई से 29 अगस्त तक चलने वाली श्रीअमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए तत्काल पहलगाम एवं बालटाल मार्ग पर पड़ी बर्फ को हटाने का काम आरंभ करें। पहलगाम और बालटाल में श्रीअमरनाथ अधार शिविरों में श्रद्धालु और लंगर संचालकों की सुरक्षा का पुख्ता ईंतजाम करें, ताकि गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी शरारती तत्व यात्रा में विग्न न डाल सकें। उन्होंने कहा कि न्यास मांग करता है कि लखनपुर से लेकर पवित्र गुफा तक यात्रियों को सुरक्षा, चिकित्सा, दूर-संचार व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।